Loading

सोनभद्र (डॉ परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव)

★ शिक्षकों में भ्रम की स्थिति पर प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अशोक सिंह ने जारी किया बयान

★ स्पष्ट तौर पे कहा संगठन सरकारी नौकरी में संविदा पदों के विरुद्ध

★ बताया अखबार में बिना पूछे प्रकाशित किया गया है बयान, सम्पादक को पत्र लिख खण्डन को कहा

सोनभद्र। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सोनभद्र जिलाध्यक्ष अशोक सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी विभागों में नौकरी के लिए लाए जा रहे प्रस्ताव जिसमें सरकार द्वारा सरकारी नौकरी में पहले पाँच वर्ष संविदा पर नियुक्ति तथा हर छः माह पर परीक्षा का प्रस्ताव है, का स्पष्ट व कड़े शब्दों में विरोध किया।
अखबार में उक्त नीति के समर्थन में छपे बयान पे सम्पादक से कड़ी आपत्ति जताते हुए बताया कि ऐसा सम्बंधित कोई भी बयान उनके द्वारा नही दिया गया है एवं बिना उनके संज्ञान के प्रकाशित किया गया है। बिना सहमति के बयान छपने पर मान-प्रतिष्ठा धूमिल होने व शिक्षकों के मध्य भ्रम की स्थिति उत्पन्न होने की बात कहते हुए जिलाध्यक्ष अशोक सिंह ने सम्पादक से बिना सहमति के प्रकाशित बयान को वापस लेने एवं उक्त के सन्दर्भ में तत्काल खण्डन जारी करने को कहा।

शिक्षकों में फैले दुविधा को दूर करते हुए कहा कि सरकार द्वारा प्रस्तावित संविदा पदों का प्रस्ताव युवाओं एवं सरकारी विभागों के हित में बिल्कुल भी उचित नही है।यदि उत्तर प्रदेश सरकार ऐसे प्रस्ताव को लागू करती है तो शिक्षक संघ इसके विरोध में बड़ा आन्दोलन करने को बाध्य होगा एवं इसकी पूर्णरूपेण जिम्मेदारी सरकार की होगी।