Loading

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अनलॉक व्यवस्था के तहत आठ जून से शुरू की जाने वाली गतिविधियों को केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप संचालित कराए जाने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री का निर्देश है कि आठ जून से मिलने वाली छूट के संदर्भ में अध्ययन करके तैयारी के साथ इस व्यवस्था को लागू किया जाए. मुख्यमंत्री ने गुरुवार को अपने सरकारी आवास पर आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा की.

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने डीजीपी को प्रदेश के बाजारों में या भीड़भाड़ वाले इलाके में पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री का सख्त निर्देश है कि सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराया जाए. कहीं भी भीड़ एकत्र न होने पाए. क्वारेंटाइन सेंटर तथा कम्युनिटी किचन की व्यवस्था को सुदृढ़ रखा जाए. कम्युनिटी किचन के माध्यम से कामगारों श्रमिकों समेत सभी जरूरतमंदों को पर्याप्त एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन दिया जाए. श्रमिकों को एक हजार रुपये का भरण-पोषण भत्ता अनिवार्य रूप से दिया जाए.

मुख्यमंत्री ने गौतमबुद्ध नगर, कानपुर नगर, सहारनपुर, आगरा, अलीगढ़, मुरादाबाद, मेरठ, फिरोजाबाद और बुलंदशहर में विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इन जिलों में चिकित्सा सुविधाओं को और बेहतर किया जाए. टेस्टिंग क्षमता में वृद्धि करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि जिन जिलों में ज्यादा संख्या में श्रमिक आए हैं, वहां विशेष पूल टेस्टिंग की व्यवस्था की जाए. अधिक से अधिक सैंपल की जांच की जाए.

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों को कोरोना प्रोटोकॉल के अनुरूप संचालित किया जाए. बसों का नियमित सैनिटाइजेशन कराया जाए. बस यात्री मास्क पहनकर ही यात्रा करें. यात्रियों की इंफ्रारेड थर्मामीटर से स्क्रीनिंग की जाए. उनके लिए सैनिटाइजर की व्यवस्था भी हो. चालक और परिचालक मास्क और ग्लब्स का इस्तेमाल करें.

मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि पीपीपी मोड पर बनने वाले मेडिकल कॉलेजों की स्थापना की कार्रवाई को तेज किया जाए. इन परियोजनाओं में निवेश के इच्छुक लोगों से संवाद स्थापित किया जाए. आवश्यकतानुसार नियमों का सरलीकरण किया जाए. उन्होंने लघु सिंचाई विभाग, कृषि विभाग समेत विभिन्न अन्य विभागों को निर्देश दिया है कि वह मनरेगा श्रमिकों के तौर पर श्रमिकों, कामगारों को रोजगार देने की व्यवस्थाओं का अध्ययन करें, ताकि उन लोगों को पर्याप्त रोजगार दिया जा सके.

यूपी में 24 घंटे में 371 केस आए सामने

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 371 केस सामने आए हैं. इस समय प्रदेश में 3553 एक्टिव केस हैं. प्रदेश में 5439 लोग ठीक होकर घर भेजे जा चुके हैं, जबकि 245 लोगों की मृत्यु हुई है. आइसोलेशन वार्ड में 3579 लोगों को रखा गया है, जिनका इलाज चल रहा है. फैसिलिटी क्वारेंटाइन में 7895 लोग रखे गए हैं. जिन लोगों का इलाज चल रहा है उनमें 78 लोगों को ऑक्सीजन दी जा रही है. छह लोग वेंटिलेटर पर रखे गए हैं. बुधवार को प्रदेश में सैंपल टेस्टिंग की संख्या 10 हजार के पार रही.

बुधवार को प्रदेश में विभिन्न प्रयोगशालाओं के माध्यम से 10 हजार 563 सैंपल की जांच की गई है. टेस्टिंग की क्षमता लगातार बढ़ा रहे हैं. 10 दिन के अंदर इसे बढ़ाकर हम 15 हजार तक ले जाएंगे. करीब 80 हजार प्रवासी श्रमिकों की जांच की गयी है. उसमें से 2583 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. यूपी में कुल कोरोना संक्रमितों में 28 फीसद श्रमिक हैं.