सोनभद्र कार्यालय/7007307485
सोनभद्र। युवा भारत ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ कांत पति तिवारी के आदेशानुसार युवा भारत के राष्ट्रीय प्रवक्ता/संगठन विस्तार प्रमुख संदीप जायसवाल ने न्यू इण्डिया एक्सपो व्यापर मेला के निदेशक जौनपुर निवासी सुशील कुमार को प्रदेश सचिव एंव वाराणसी/मिर्जापुर मण्डल का प्रभारी मनोनीत किया है।श्री जायसवाल ने बताया कि सुशील कुमार ने स्वनिर्मित वस्तुओं का निर्माण करने वाले बेरोजगार लोगों को अपने व्यापार मेला में स्थान देकर रोजगार देने का कार्य कर रहे हैं।उन्होंने अपने इस नेक कार्य से लगभग आधे भारत के लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है।अपने रचनात्मक कार्यों की वजह से इनकी समाज मे अच्छी पहचान व सम्मान है।वहीं श्री सुशील का कहना है कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ कांत पति तिवारी के निर्देशानुसार संगठन को मजूबती प्रदान करने के साथ-साथ अधिक से अधिक युवाओं को संगठन में जोड़ने का प्रयास करेंगे।और कहा कि इस बार के पंचायत चुनाव में युवाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित कराने हेतु जी तोड़ मेहनत करूँगा।इस मनोनयन पर अनिता जायसवाल,अंजू बिन्द,निधि गोड़,उदय राम साहू,दिनेश गुप्ता,विजय जायसवाल,लव वर्मा,योगेश पटेल,इरशाद अहमद,रोहित पाण्डेय,राजेश जायसवाल आदि लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है।
