Loading

जयप्रकाश वर्मा (करमा)

सोनभद्र। डीएम यशराज लिंगम ने बताया कि वर्तमान में जिले में प्रवासी /अवरुद्ध प्रवासी जन का चिन्हाअंकन का कार्य चल रहा है उन्हें फौरी रूप से डेटाबेस में शामिल करते हुए अनुमन्य आवश्यक वस्तुओं का वितरण कराया जा रहा है मगर अभी भी बचे लाभार्थियों में वितरण किया जाना है जिसके दृष्टिगत माह जून में वितरण के लिए रोस्टर में बदलाव भी किया गया है गेहूं चावल और चना अब 14 जून तक बांटा जाएगा डीएम यशराज लिंगम ने परिवर्तन रोस्टर के बारे में बताया कि जून महीने के प्रथम चक्र में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम दोस्त 20 13 के अंतर्गत नियमित वितरण प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत चना बांटा जाएगा आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत गेहूं चावल चने का वितरण जिसके वितरण के समाप्त होने की तारीख 11 जून थी को बढ़ाकर 14 जून तक के लिए कर दिया गया है इस योजना के तहत बाकी बची अवधि में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के नियमित वितरण और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत आधार पर आधारित वितरण भी संपन्न हो सकेगा जून महीने में दूसरा वितरण चक्र 20 से 30 जून तक रहेगा आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत अधिक चावल वर्तमान में चल रहे पहले वितरण चक्र में 13 जून तक और दूसरे चक्र में 20 से 29 जून तक जारी हो सकेंगे जून के दूसरे चक्र में के माध्यम से वितरण की तारीख की अंतिम तिथि 30 जून होगी दूसरे वितरण चक्र में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत चावल व चने का वितरण और आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत गेहूं चावल और चने का वितरण निर्धारित किया जाएगा नोडल अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य है कि सूचना प्राप्त कराने की जिम्मेदारी संबंधों की गई है अधिकारी अपनी मौजूदगी में खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित करेंगे।