सोनभद्र कार्यालय-(7007307485)
सोनभद्र। वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी प्रायः कहा करते हैं, ‘अच्छे नेता निर्वाचित होने के बाद जनता की सेवा करते हैं और घटिया नेता जीतने के बाद जनता से ही अपनी सेवा करवाते हैं ‘ आज हम राजनीतिक अस्थिरता के दौर से से गुजरे 1990 के दशक में रॉबर्ट्सगंज सुरक्षित विधानसभा से लगातार तीन बार जीत की हैट्रिक लगाने वाले पूर्व विधायक तीरथराज की
सादगी की चर्चा करना उचित समझता हूँ । वजह आज एक बार विधायक निर्वाचित हो कर शपथ ग्रहण लेने के पूर्व ही लोग स्कार्पियो खड़ी करके लखनऊ
जाते हैं। फिर फ्लैट, बंगला, प्लाट, शापिंग माल, होटल, पब्लिक स्कूल खड़ी कर लिए हों ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि जिले में ऐसे भी पूर्व विधायक हैं,
जो 20290 में भी उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस में सफर करते हैं। घोरावल ब्लॉक क्षेत्र के गुरेठ गाँव के बैसवार जाति के किसान के घर खपरैल के मकान में जन्में
74 वर्ष के हो चुके तीरथराज आज भी गुरेठ से मोटरसाइकिल से रॉबर्ट्सगंज आते हैं। बीजेपी
के रणनीति निपुण और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सक्रिय इस नेता का हँसता हुआ नुरानी चेहरा उत्साह, उमंग से न केवल भरा रहता है ,अपितु किसी भी मुद्दे पर
अपने तर्क संगत व अकाट्य तर्को से फ़ेसबुक पर लाइक भी किए जाते हैं। पहलीबार 51 प्रतिशत मत पाकर उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्य बने इस नेता ने अपने चुनावी कम्पेन को अपनी पुरानी राजदूत मोटरसाइकिल से चलकर
कम खर्च का एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किए थे।
मिलनसार खुशदिल मिज़ाज तीरथराज दलगत भावना से हट कर सभी को आदर भाव देनें में कभीं कोई कोताही नहीं करते। बीजेपी से दो बार और जीत कर
लगातार तीन बार एक ही क्षेत्र से जीतने का रिकॉर्ड बनाने वाले इस नेता में कभी अहंकार नहीं दिखा। धोती-कुर्ता , चप्पल , पहने छरहरे बदन के इस नेता की शारीरिक- मानसिक फिटनेस किसी युवा की तरह लगती है ।
मधुर वाणी मन को प्रभावित करती हैं। शिक्षक रह चुके ग्रामीण परिवेष में पले बढ़े इस नेता की माने तो ए पहली बार संघ शिक्षा वर्ग में वाराणसी गए थे तब ‘ ढुंनमुनियाँ ‘ (कार) देख कर खुश हुए थे। भारत सरकार के रक्षामंत्री
राजनाथ सिंह जब मिर्जापुर जिले के पार्टी के अध्यक्ष रहे तो उनके महामंत्री तीरथराज थे। सदस्यता अभियान के ए जिले के प्रमुख रहा करते थे। एक बार सोनभद्र के जिला अध्यक्ष रह चुके तीरथराज आज भी एक युवा की
तरह पार्टी की गतिविधियों में सक्रिय रहते हैं । हाजिर जबाब इस नेता को कुछ लोग बीजेपी सोनभद्र का ‘ विदुर ‘ कहते हैं। इस पूर्व विधायक की सादगी आज के विधायकों के लिए अनुकरणीय हैं।
मोटरसाइकिल से घर से रॉबर्ट्सगंज आने के लिए तैयार ।
पूर्व विधायक तीरथराज। तीन बार रहे विधायक लेकिन चार पहिया नहीं है। रार्वटसगंज विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रहे तीरथ राज की सादगी वह सामाजिक व्यवहार की आज भी मुरीद हैं क्षेत्र के लोग।