Loading

राजाराम/ म्योरपुर

सोनभद्र। म्योरपुर थाना परिसर में थाना अध्यक्ष अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई रक्षाबंधन व बकरीद के त्योहारों पर मद्देनजर देखते हुए। बैठक में मुख्य रूप से सोशल डिक्टेशन और नियमों का पालन कर त्योहारों को मनाने पर चर्चा की गई। थाना अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने कहा कि मस्जिद में मौलाना समेत सिर्फ चार लोग ही नमाज अदा कर सकेंगे उन्होंने बकरीद पर सामूहिक रूप से होने वाले कार्यक्रम पर फिलहाल रोक रहेगी इस समय जिले व तहसील दुद्धी में आसपास क्षेत्र में दिनोंदिन कोरोना के मरीज प्रतिदिन बढ़ रहे हैं जिससे उससे दूरी बरतने की कोशिश की जा रही है उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी लोगों से नियमों को ध्यान में रखकर बनाने की अपील की है बैठक में आए समस्त लोगों ने थाना अध्यक्ष से कहा कि क्षेत्र में जितने बैंकों में मिनी ब्रांच खुले हुए हैं उनके संचालकों द्वारा ग्राहकों को पासबुक नहीं दिया जाता जिससे ग्राहकों को अपने खाते में निकासी व जमा धन का पता नहीं चल पाता है उन्होंने कहा कि हमारे यहां बराबर संचालकों द्वारा ग्राहकों का शिकायत आता रहता है पासबुक मिलने से ग्राहक का शिकायत भी दूर हो जाएगी इस मामले थाना अध्यक्ष बैंक के मैनेजर से बात भी किया व बिजली की समस्या पर भी चर्चा की गई बैठक में ग्राम प्रधान लालता प्रसाद, एसआई काशी सिंह कुशवाहा, मिठु प्रसाद, कृष्ण कुमार, अमरकेश सिंह, मोहम्मद सरफुद्दीन, जमुना यादव इत्यादि लोग मौजूद रहे।