प्रमोद गुप्ता-(राबर्टसगंज)
सोनभद्र। सामाजिक संगठन युवा भारत ट्रस्ट एंव युवा कल्याण व प्रान्तीय रक्षक दल विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित संगठन युवक मंगल दल के संयुक्त तत्वावधान में सदर ब्लॉक के सुकृत गांव स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए स्वामी विवेकनन्द जी की पुण्यतिथि पर गोष्ठी कर युवाओं के मसीहा स्वामी विवेकानंद जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।संगठन के संरक्षक राजकुमार यादव एंव सामाजिक कार्यकर्ता विष्णु तिवारी ने कहा कि स्वामी विवेकनन्द सनातन धर्म के प्रवर्तक के रूप में जाने जाते है।उन्होंने हमारे भारत देश की संस्कृति को विश्व पटल पर ले जाने का काम किया।स्वामी जी एक आध्यात्मिक व्यक्ति थे उनके द्वारा अल्प अवधि में पूरे विश्व को जो संदेश दिया वो आज भी हमारे दिलों में जिंदा है।उनका संदेश था कि जागो उठो और लक्ष्य को प्राप्त करो।जिलाध्यक्ष सौरभ कांत पति तिवारी एंव महामंत्री मनोज कुमार दीक्षित ने कहा कि स्वामी जी हम सबके लिए ईश्वर के समान है और हम युवाओं के आदर्श व मार्गदर्शक के रूप में सदैव ज़िंदा रहेंगे।गोष्ठी को रमाकांत पाठक,जिला मीडिया प्रभारी मुकेश द्विवेदी एंव जिलाकार्यसमिति सदस्य/सदर ब्लॉक के पूर्व अध्यक्ष इरशाद अहमद ने भी सम्बोधित किया।उक्त अवसर पर करन,सौरभ,साहिद आदि लोग उपस्थित रहे।