राजाराम/म्योरपुर
सोनभद्र। म्योरपुर थाना अंतर्गत राजस्थानी म्येरपुर में और पुर में कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया जानकारी के अनुसार म्योरपुर सी एच सी के डॉक्टर फिरोजा आवेदीन ने बताया कि आज मैं और पूर्व में एक एंबुलेंस फार्मासिस्ट का रिपोर्ट एक कांस्टेबल का रिजल्ट कोरोना पॉजिटिव मिला है। जो दोनों व्यक्ति एक साथ रहते थे इसके वजह से दोनों को पॉजिटिव रिपोर्ट आया है। वहीं थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह व ग्राम प्रधान लालता प्रसाद के समक्ष लिलासी मार के पश्चिमी वाली गली को सील कर दिया गया वही बताया गया कि यहां के लोग गेट के अंदर ही रहेंगे गेट से बाहर नहीं आएंगे जो भी सामान दिक्कत होगी वह गेट के बाहर से ही दिया जाएगा।