संदीप शर्मा (अनपरा)
सोनभद्र। अनपरा कॉलोनी के सीआईएसएफ मैदान में आज अनपरा के युवा क्रिकेट खिलाड़ियों ने बड़े ही धूमधाम से केक काटकर विश्व क्रिकेट दिवस मनाया गया । बता दें कि सम्पूर्ण विश्व में क्रिकेट का संचालन करने वाली आईसीसी ( अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ) का 15 जून 1909 को स्थापना हुआ । जिसके कारण क्रिकेट परफॉरमेंस पॉइंट द्वारा प्रत्येक वर्ष बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है । अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेटर लव वर्मा ने बताया कि विश्व क्रिकेट दिवस प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है जिससे कि यहाँ के प्रतिभाओं को आगे लाया जा सके एवं इस जनपद से भी कोई खिलाड़ी बड़े स्तर पर एवं अपने देश के लिए खेल सकें । इस मौके पर विवेक चौरसिया,आयुष सिंह,सनी,संदीप,ओम,आदित्य,
अक्षत,आर्यन,उज्ज्वल,दिव्यम,
कश्यप,आनंद,श्रेयश,शुभम आदि उपस्थित थे ।