संदीप कुमार शर्मा-(अनपरा)
अनपरा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम घोषित किया है, जिसमें अनपरा तापीय परियोजना आवासीय परिसर स्थित संत फ्रांसिस सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम शत – प्रतिशत रहा | विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर बैप्टिस्ट डि’सूज़ा ने बताया कि शेफाली शर्मा ने 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया | अंकुर 93.8 प्रतिशत के साथ दूसरे और लिमा सूसन सुनील 93.6 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं | परीक्षा में कुल 84 विद्यार्थियों में भाग लिया, जिसमें 56 छात्र और 28 छात्राएं शामिल रहे |
विद्यालय के 10 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए |हाईस्कूल परीक्षा में अव्वल रहीं शेफाली शर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के अध्यापक – अध्यापिकाओं और अपने माता – पिता को दिया | शेफाली के पिता विनय कुमार अनपरा परियोजना में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत हैं और माता उर्मिला शर्मा गृहणी हैं| शेफाली का सपना वैज्ञानिक बनकर देश की सेवा करना है। विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर बैप्टिस्ट डि’सूज़ा, प्रबन्धक फादर लैंसी डि’कुन्हा, सिस्टर रजनी, ओम प्रकाश राय, स्नेहा भट, रश्मि श्रीवास्तव, मिताली सान्याल, सृष्टिधर महतो, विमलेश शर्मा आदि ने विद्यार्थियों को बधाइयाँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की |