सोनभद्र (प्रमोद गुप्ता)। अपना दल एस जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष सत्यनारायण पटेल के नेतृत्व में सामाजिक न्याय हेतु संघर्ष रत समस्त कमेरा समाज की आवाज सोसितो दलितों व पिछड़ो किसान हम सब के परेरढ़आ स्रोत व मार्गदर्शक कुसल संगठन के निर्माता अपना दल एस के कारवा को सदैव अग्रसर करने वाले कार्यकायी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम विधानपरिषद सदस्य माननीय आशीष पटेल के जन्मदिन के अवसर पर कार्यकर्ताओं ने केक काटकर जन्मदिन मनाया गया covid-19 को देखते हुए सोसल डिस्टेंसिन का पालन कर अपना दल एस के कार्यकर्ताओं द्वारा जन्मदिन मनाया। उक्त अवसर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य दिनेश बीयार, जिला सचिव सौरभ मौर्य जिला मीडिया प्रभारी अमरेश कुमार पांडेय सत्यनारायण,मुकेश,अरुणपटेल,अरविंद मौर्य पर पदाधिकारी एवम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।