(सोनभद्र कार्यालय)
रेणुकूट(सोनभद्र)। अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक लखनऊ व पौधरोपण अभियान के विंध्याचल मण्डल के नोडल अधिकारी केपी दुबे ने बृहस्पतिवार को पौधरोपण के मद्देनजर पिपरी वन रेंज क्षेत्र के रिहन्द नर्सरी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।इस मौके पर बड़ी संख्या में वनकर्मी मौजूद रहे।सरकार द्वारा प्रदेश भर में लगाए जाने वाले 25 करोड़ पौधों के लक्ष्य के मद्देनजर विभाग ने सारी तैयारियां शुरू कर दी है।इसी तैयारियों को देखने को लेकर बुधवार को अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक लखनऊ व पौधरोपण अभियान के विंध्याचल मण्डल के नोडल अधिकारी के.पी.दुबे ने पिपरी रेंज कार्यालय के रिहन्द बांध के समीप स्थित नर्सरी का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने नर्सरी में लगाए गए पौधों की जानकारी ली।नर्सरी में रोपे गए शीशम, नीम, इमली, महुआ, जामुन, शरीफा, सहिजन, आंवला आदि के 2 लाख 48 हजार 468 पेड़ों के रख रखाव आदि को जाना।अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने मातहतों को नर्सरी के निरीक्षण के दौरान तमाम दिशा निर्देश दिए।उन्होंने इसके वितरण की भी जानकारी ली।इस पर वन क्षेत्राधिकारी वी.के.पांडेय ने प्लांटेशन एरिया में लगाए जाने की बात बताते हुए ब्लॉक, विद्यालय व अन्य विभागों के अलावा मांग के अनुरूप अन्य लोगों पौधों को दिए जाने की बात कही।अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक का काफिला प्लांटेशन के निरीक्षण के बाद वापस लौट गया।