Loading

घोरावल (डॉ परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव)

★परिषदीय विद्यालय खटौली में प्रधानाध्यापक हैं अभिषेक मिश्रा

★2140 मास्क अब तक कर चुके हैं वितरित

★कई कर्मवीरों को फेस शील्ड ,मास्क व सेनेटाइजर देकर कर चुके हैं सम्मानित

घोरावल

प्राथमिक विद्यालय खटौली घोरावल के प्रधानाध्यापक अभिषेक मिश्रा को कोरोना काल में समाजसेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए डाॅक्टर दयाराम सिंह स्मृति सेवा समिति द्वारा “डाॅक्टर दयाराम स्मृति सम्मान 2020 ” दिया गया।
समिति के सचिव राजेश कुमार सिंह प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय बेलवनिया के द्वारा अंगवस्त्रम, सम्मान पत्र व अपनी कला पर आधारित पुस्तक “राजेश की कला साधना” देकर सम्मानित किया गया। राजेश सिंह ने बताया कि वह अपने दादा की स्मृति मे साहित्य, कला ,पत्रकारिता, समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले लोगों को प्रतिवर्ष यह सम्मान दिया जाता है !
बताते चले कि अभिषेक मिश्रा के द्वारा कोरोना काल में अब तक 2140 मास्क वितरित किया जा चुका है इसके साथ ही सेनेटाइजर, राशन किट जरुरतमंदों तक पहुंचाया गया! विद्यालय समय के बाद ये गाँव गाँव जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं।गायन का शौक रखने वाले अभिषेक कोरोना जागरूकता गीत के माध्यम से सोशल मीडिया से लोगों को जागरूक कर रहे हैं ! अब तक इनके द्वारा बेलवनिया, खटौली, अमहटा,भुवरी, मझिगांव, जमगाव महुअरिया टोला, चुनार तहसील, जमुई, राबर्ट्सगंज आदि जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क, सेनिटाइजर बांटा जा चुका है साथ ही लोगों के बीच करोना से बचने के, उपाय के साथ साथ संचारी रोग से सावधान रहने तथा गंदगी न जमा होने देने साफ सफाई आदि बातों को बता कर जागरुक कर रहे हैं । दादा दादी, नाना नानी अभियान को भी सफल बना रहे हैं, कर्मवीरों तथा दानवीरों को फेस मास्क हैंड ग्लव्स हेड कवर दे रहे हैं। अभिषेक मिश्रा को अब तक कोरोना योद्धा सम्मान , मानव मित्र देवदूत सम्मान, कोरोना दानवीर सम्मान ,भारत काशी आनंद सम्मान ,यूपी महोत्सव, सोन महोत्सव जैसे दर्जनों सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है। मैथिली समाज के द्वारा इन्हें “उभरते हुए गायक कलाकार” की उपाधि भी दी गयी है !शिक्षा के क्षेत्र में भी ये अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे। “डा०दयाराम स्मृति सम्मान” प्राप्त करने पर विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अशोक तिवारी , पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अनिल सिंह, प्राथमिक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष शिव शंकर, अटेवा के ब्लॉक उपाध्यक्ष राजेश वैस, यूटा के ब्लॉक महामंत्री राजीव कुमार, अजय सिंह, राम दुलारे तथा तमाम बुद्धिजीवी वर्गो के द्वारा इन्हें बधाइयां दी गई।