आकाश आकाश दीप मिश्रा/संवाददाता
अनपरा। सोनभद्र पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के निर्देशानुसार जनपद में अपराध एवं मादक पदार्थ के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान पिपरी क्षेत्राधिकारी के नेतृव में अनपरा कोतवाली क्षेत्र के रेनुसागर चौकी प्रभारी मुहम्मद अरशद को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की बीना रोड अनपरा मोड़ समीप अवैध असलाह के साथ एक अभियुक्त किसी फिराक में घूम रहा है। तभी मुखबिर की सूचना पर तत्काल प्रभावित हो मुहम्मद अरशद ने अपने हमराही कांस्टेबल सतीश सिंह,सरवन सिंह कुशवाहा के साथ आनन फानन में बीना रोड अनपरा मोड़ पहुँच दबिश देते हुए अभियुक्त नागेंद्र गुप्ता पुत्र स्वर्गीय सुदर्शन गुप्ता उम्र24 निवासी ग्राम पश्चिमी परासी को धर दबोचा जिसके पास से अदद तमंचा 12 बोर और दो अदद जिंदा कारतूस 12 बोर के साथ बरामदगी करते हुए गिरफ्तार कर संगीन धाराओं में भेजा जेल क्षेत्र में अपराधी और मादक पदार्थ में संलिप्त अभियुक्तों पर मुहम्मद अरशद द्वारा ताबड़ तोड़ गिरफ्तारी को लेकर संलिप्त लोगो में हड़कम्प मचा है। तो वही दूसरी ओर शांतिपूर्ण माहौल कानून व्यवस्था बनाये रखने को लेकर मुहम्मद अरशद के कार्य से स्थानीय लोग खुद को सुरक्षित महसूस कर राहत भरी सांसे ली जा रही है।