(सोनभद्र कार्यालय)
1- राबर्ट्सगंज मुख्यालय से होकर खुलेआम चल रही ओवर लोडिंग गाड़ियां
2- बिना नंबर प्लेट के टिपर व ट्रक खुलेआम दौड़ रही सड़कों पर
3- बेखौफ हो कर रहे अवैध खनन
4- जिले में हो रहे इन चीजों का जिम्मेदार कौन
सोनभद्र। आज दिनांक 11/06/2020 भारतीय युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार दुबे (आशु) ने परिवहन विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यालय, आरटीओ ऑफिस से होती हुई गाड़ियां ओवरलोडिंग चल रही हैं इनके बारे में समाचार पत्रों में भी आये दिन देखने को मिल रहा है देखें तो कई टिपरो व ट्रकों के पीछे नंबर प्लेट गायब है जो कहीं ना कही संदेह दर्शाता है कि अधिकारी आखिर मौन क्यों हैं एक तरफ जहां गाड़ियां बिना नंबर की चल रही है वही भारी मात्रा में राजस्व का भी नुकसान कर रही हैं । गाड़ियां का मनमाने तरीके से सड़कों पर दौड़ने वालो को कोई नहीं बोल रहा है आखिर इसका जिम्मेदार कौन है ।
दूसरी ओर जिले में व्यापक पैमाने पर अवैध खनन का धंधा चल रहा है जो समाचार पत्रों में देखने को मिल रहा है । एक और हमारा जिला उत्तर प्रदेश के अंदर सब से ज्यादा राजस्व देने वाले जिलों में शामिल हैं वहीं दूसरी तरफ अवैध खनन और अवैध परिवहन के नाम से भी हमारा जिला बदनाम है लेकिन आखिर ऐसा कौन सा कारण है कि अधिकारी मौन है और कार्यवाही नहीं हो रही है लगातार लोग बोल रहे हैं समाचारों में देखने सुनने को मिल रहा है लेकिन परिवहन माफियाओं और खनन माफियाओं पर कोई भी फर्क नहीं पड़ रहा है ।युवा कांग्रेस ये मांग करता है कि इन मे लिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए और जो भी इसका जिम्मेदार है उस पर जल्द से जल्द कार्रवाई कर इसको रोका जाए ।
अगर इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो युवा कांग्रेसी तो पूरे जिले में अभियान चलाएगा ।