Loading

आकाशदीप मिश्रा (शक्तिनगर) संवाददाता

ऊर्जांचल। शक्तिनगर थाना क्षेत्र में बुधवार को मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि तीन व्यक्ति कोटा बस्ती मोड़ में अवैध शराब बनाने का धंधा जोरों पर चल रहा है। जिसकी सूचना पाते ही शक्तिनगर थाना प्रभारी मिथिलेश मिश्रा ने तत्काल अपराधियों की धरपकड़ के लिए टीम गठित करके गिरफ्तारी के लिए रवाना किया। मौके पर पहुंची टीम ने 15 लीटर अवैध शराब वह शराब बनाने के केमिकल के साथ दो अभियुक्तों शाहबाज पिता अशरफ अली उम्र 19 साल निवासी बस स्टैंड शक्तिनगर व प्रदीप गिरी पिता उपेंद्र गिरी उम्र 20 वर्ष निवासी दुद्धीचुआ खदान मोड़ को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में चालान कर दिया गया। वहीं एक व्यक्ति मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है।

शक्तिनगर थाना प्रभारी मिथिलेश मिश्रा के निर्देशन में एसएसआई गंगाधर मौर्य ने कॉन्स्टेबल विकास सिंह व कांस्टेबल कृष्ण कुमार के साथ अवैध शराब बनाने वाले माफियाओं को मौके से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।