Loading

सोनभद्र कार्यालय

सोनभद्र। राजकीय जुबिली इण्टर कॉलेज, लखनऊ,राजकीय शिक्षक संघ (मूल संघ) उत्तर-प्रदेश की एक दिवसीय प्रान्तीय बैठक विभिन्न मुद्दों पर सार्थक बहस/चर्चा एवं विचार-मंथन के साथ पूर्ण हुई। बैठक की अध्यक्षता सुल्तानपुर से पधारे प्रान्तीय अध्यक्ष श्री अरविन्द कुमार पाण्डेय जी ने किया। राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज, लखनऊ के प्रधानाचार्य श्री धीरेंद्र मिश्र जी ने उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए हुए समस्त संघनिष्ठ शिक्षक साथियों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया तथा शिक्षक एकता पर अपने विचार रखा। शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिसमें रमसा के शिक्षकों के नियमित वेतन भुगतान का मुद्दा सबसे ऊपर रहा, नई पेंशन स्कीम के स्थान पर पुरानी पेंशन को लागू करने, समयबद्ध तरीके से शिक्षकों को प्रोन्नत किए जाने एवं विभिन्न देयकों को निस्तारित करने हेतु विभिन्न सुझाव रखे गए । संगठन को प्रान्त स्तर पर सुदृढ़ करने हेतु विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार रखे।इसमें प्रांतीय संगठन प्रमुख श्री गौरी शंकर शुक्ल जी, प्रांतीय अध्यक्ष श्री अरविंद कुमार पांडेय जी, कार्यकारी प्रांतीय अध्यक्ष श्री अशोक कुमार गौतम जी, प्रांतीय महामंत्री श्री केदारनाथ तिवारी जी, प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री शालिग्राम प्रजापति जी, प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री डॉक्टर विंध्याचल सिंह जी ,कानपुर मंडल के मंडलीय मंत्री श्री दीपक शुक्ल जी, कानपुर मंडल के मंडलीय अध्यक्ष श्री आशीष गुप्ता जी, विंध्याचल मंडल के मंडलीय अध्यक्ष अशोक कुमार त्रिपाठी, विंध्याचल मंडल के मंडलीय मंत्री श्री जय सिंह जी, सोनभद्र के जिला मंत्री श्री अमर सिंह जी ,लखनऊ के जिला अध्यक्ष श्री जेड. आर. खान जी, लखनऊ के जिला मंत्री श्री आयुष्मान जी, लखनऊ के मंडलीय मंत्री श्री रमेश चंद्रा जी, मुख्य अतिथि श्री डॉक्टर अमरकान्त सिंह जी,जिला विद्यालय निरीक्षक, लखनऊ, शिक्षक-कवि श्री अशोक अज्ञानी जी समेत प्रदेश भर से आए विभिन्न जिला अध्यक्षों ,मंत्रियों, मंडलीय अध्यक्षों, मंडलीय मंत्रियों एवं अन्य संघनिष्ठ शिक्षक साथियों ने अपने विचार रखे। प्रांतीय कार्यकारिणी ने सदन के की सर्वसम्मति से श्री अशोक कुमार त्रिपाठी को कार्यकारी महामंत्री एवं श्रीमती रीता प्रसाद ,प्रवक्ता- राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज,लखनऊ को प्रांतीय संगठन मंत्री निर्वाचित किया। संगठन प्रमुख श्री जी. एस. शुक्ल जी,प्रांतीय अध्यक्ष श्री अरविंद पांडेय जी,कार्यकारी अध्यक्ष श्री अशोक कुमार गौतम जी ने माल्यार्पण करके एवं संघ का संविधान अर्पित करके दोनों का अभिनन्दन किया। कार्यक्रम का सफल संचालन कानपुर से आए संघनिष्ठ शिक्षक साथी श्री दिनेश कुमार मिश्र जी ने किया। कार्यक्रम के अंत में महामंत्री के आह्वान पर समस्त सदन ने वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान अकाल रूप से कालकवलित हुए संघनिष्ठ शिक्षक साथियों के लिए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया।कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया। सभी साथियों ने एकमत होकर के संगठन के विस्तार हेतु नए वर्ष में नवीन ऊर्जा एवं नि:स्वार्थ भाव से सेवा करने का संकल्प लिया।