Loading

राजाराम/म्योरपुर

सोनभद्र। म्योरपुर क्षेत्र के ग्राम रासपहरी में आकाशीय बिजली गिरने से मकान ध्वस्त हो गया। बताते चलें कि अर्जुन पुत्र स्वर्गीय बंधु राम के मकान में बिजली कड़क आकाशी बिजली गिरने से मकान ध्वस्त हो गया यह घटना उस वक्त हुई जब भोर में और लोग घर से निकलकर टहलने के लिए निकले थे हालांकि मकान मे कोई नहीं था संजोग अच्छा था कि मकान से लोग बाहर थे तभी बिजली तड़की और मकान पर गिरी जिससे मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया अर्जुन का कहना है कि मेरा मकान मैं अपने रहने के लिए बनाया था लेकिन आज बिजली तड़क के साथ बिजली गिर जाने से मेरा मकान ध्वस्त हो गया और मैं जाऊं तो जाऊं कहां जबकि मेरा मकान छोटा सा एक ही बचा जिसमें अपना दाना पानी कर गुजर-बसर करना पड़ेगा इस संबंध में ग्राम प्रधान को भी सूचना दे दिया गया है।