Loading

रिंकू त्रिपाठी (कोन) संवाददाता

सोनभद्र। कोन थाना क्षेत्र के रामगढ़ निवासी राहुल कुमार 14वर्ष पुत्र भोला,आकाशिय बिजली के चपेट मे आने से बुधवार की रात्रि मे मौत हो गयी, वही कुछ दुरी पर खडें रामनाथ 42 वर्ष पुत्र बसंत लाल भी झुलस गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को राहुल समेत सभी परिवार अपने खेत कोसीआरा मे धान की खेती करने गया था रात्रि लगभग 7 बजे तेज गरज तडक के साथ बरसात होने लगा राहुल दौडकर वहां स्थित आम के पेड के नीचे छिपने गया ही था कि अचानक आकाशिय बिजली गिरी और मौके पर ही मौत हो गयी वही कुछ दुरी पर खडे रामनाथ भी झुलस गया हालांकि उपचार के बाद रामनाथ ठीक हो गया।प्रधान ने बताया जानकारी होते ही रात्रि 11.30 बजे पुलिस व लेखपाल को सुचना दे दिया है।प्रभारी थानाध्यक्ष लल्लन यादव ने बताया कि आकाशिय बिजली से एक बालक की मौत हो गयी है जिसकी सुचना मध्य रात्रि मे मिली है। पीयम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी भेजा जा रहा है।