Loading

जयप्रकाश वर्मा-(करमा)


सोनभद्र। स्थानिय करमा थाना अंतर्गत भरूहा गांव में सोमवार को हुई तेज गरज तड़क के साथ बारिश में राजू पुत्र स्वर्गीय हीरामनी की तीन भैसे घर के पास ही खूंटे से बधी थी कि अचानक आकाशीय विजली गिरी जिससे एक अच्छी नश्ल की दुधारु भैस व उसकी बगल मे ही बधी पड़ीया उसकी चपेट मे आ गई जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।