Loading

– सोनभद्र का कटौली गांव पानी, शौचालय व आवास से दूर

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस का एक प्रति मंडल प्रदेश कोऑर्डिनेटर राजपति साहनी किसानों के घर घर जाकर के उनकी समस्याओं से रूबरू होते हुए यह पता चला कि किसानों को यूरिया खाद नहीं मिल पा रहा है किसानों का फसल बर्बाद होने के कगार पर हैं इसके पहले ओला बारिश से किसानों का फसल पूरी तरीके से बर्बाद हो गया अभी तक उसका मुआवजा नहीं मिल पाया वर्तमान समय में कोरोना वायरस के चलते किसान काफी टूट गए। अब यूरिया ना मिलने से कांफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ किसानों को अभी तक नहीं मिल पाया है स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय भी गांव गांव में प्रत्येक लोगों को नहीं मिल पाया है गांव के लोग गंदे पानी पीने के लिए हो रहे हैं मजबूर, हैंड पाइप का व्यवस्था चरमरा गया है। माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री जी का ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं की जमीनी विकास जनता से परे हैं। गांव में मनरेगा के तहत जाब कार्ड नहीं बनाया जा रहा है और जो मजदूर काम किए हैं उन्हें समय से मजदुरी नहीं मिल पा रही है।

ग्रामीणों ने बताया कि हमारे ग्राम पंचायत में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी संत कुमार भारती सिंचाई कूप निर्माण हेतु लाभार्थियों से दस-दस हजार रुपए सुबिधा
वसूली करता है। राशन कार्ड की युनिट्स पिछले पांच-छह महीने से काट दिया गया है जो आज तक नहीं जोड़ा गया
ग्राम प्रधान रामबृक्ष गौड़ और ग्राम विकास अधिकारी दोनों की मिलीभगत से पूरा-पूरा गांव हजारों किसान त्रस्त हैं।
किसानों को बिजली पानी यूरिया खाद का व्यवस्था मैं जो भी टूटी हो उसे पूरा करने का दृढ़ निश्चय करें।