Loading

जयप्रकाश वर्मा-(करमा)

सोनभद्र। स्थानीय क्षेत्र के आदर्श ग्राम पंचायत ककराही में जल संग्रहण और संरक्षण के उद्देश को लेकर हमारी ग्राम पंचायत ककराही सोनभद्र मे बने एक आदर्श तालाब अाजकल अव्यवस्था का शिकार हो गया है। यह साल के बारहों मास भरा रहता है।अब तो कुछ लोग तालाब मे ईंट के दीवार को चुराने का काम शुरु कर दिए है। जैसाकि नीचे दिए चित्रों मे दिख रहा है।आज से पांच साल पहले 45 लाख की लागत तालाब का शुन्दरी करण हुआ था पौध रोपण किया गया था अब लाताब अब अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है।

मिटटी की कटाव के कारण कभी भी टूट सकता है कटीले तार पिलर के सहारे से घेर के बृक्षा रोपण किया गया था जो मिटटी के कटान के कारण तालाब में गिर गया है तालाब के ऊपर आर सीसी रोड कर नीचे की मिट्टी कटान से रोड धस गया है इस समय तालाब के चारो तरफ लगभग 3से4 मीटर तक का मिटटी घिसक गया हे जो दुर्घटनाओं को दावत सर रहा है अधिक मिट्टी का कटाव होने से कभी भी टूट सकता है
जागरुकता के अभाव मे इस ऒर कोई व्यक्ति ध्यान देता अगर इस तरह बने तालाबों का सही रख-रखाव किया जाता तो जल संरक्षण के साथ -साथ मत्स्य पालन कराकर रोजगार के अवसर भी उत्पन्न किये जा सकते थे।