Loading

सोनभद्र ब्यूरो

• योग केवल एक दिन के लिए नहीं है‚ यह हर दिन के लिए है

रेणुकूट। आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल रेणुकूट में 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस विद्यालय परिसर में भव्य तरीके से मनाया गया । विद्यालय का मानना है कि शिक्षा का अर्थ केवल ज्ञान या तथ्य प्रदान करना नहीं है बल्कि इसमें व्यक्ति का सर्वांगीण विकास शामिल है। स्कूल इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए सभी पहल कर रहा है। संयुक्त राष्ट्र और हमारी केंद्र सरकार द्वारा घोषित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को बड़ी संख्या में विद्यालय के एनसीसी कैडेट‚ छात्रों और शिक्षकों की उत्साहपूर्ण भागीदारी के साथ एक बेहद शानदार तरीके से मनाया गया। विशाल द्वारा अंग्रेजी और हिंदी में दिए गए निर्देश पर शारीरिक शिक्षक अमित सिंह द्वारा योग आसन और क्रियायों को प्रदर्शित किया गया।

इस अवसर वृक्षारोण‚ पर्वतासन‚ पद्मासन‚ वज्रासन‚ अनुलोम-विलोम और प्रणायाम का अभ्यास किया गया। ग्रीष्मावकाश होने के बावजूद इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं विद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की उपप्रधानाचार्या श्रीमती मनीषा वैष्णव ने किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती स्मिता साही ने अपने संबोधन में योग और अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि योग शरीर और मन के समन्वय को बढ़ाता है और हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार करता है। स्कूल अभिसरण केंद्र होने के नाते स्कूल राष्ट्र के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के विकास में अग्रणी भूमिका निभा सकते हैं। शांतिमंत्र और राष्ट्रगान के साथ दिन का समापन हुआ। हर कोई अपने साथ यह संदेश लेकर गया कि – ‘योग केवल एक के लिए नहीं है-यह सभी के लिए है‚ योग एक दिन के लिए नहीं है-यह हर दिन के लिए है।