Loading

सोनभद्र कार्यालय

● जिला कार्यालय पर सवर्ण आर्मी की बैठक संपन्न

सोनभद्र। जनपद में 23 दिसंबर को सवर्ण आर्मी जनपद सोनभद्र की बैठक जिला कार्यालय पर संपन्न हुई। इस बैठक में संगठन के अनेक पदाधिकारी एवम् सदस्य शामिल हुए। इस बैठक में समाज के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई तथा सवर्ण समाज के लिए आपत्ति जनक शब्द बोलने वाले बीजेपी सांसद विनोद सोनकर ने कहा कि घीव देत बाभन नरियाय तब विनोद सोनकर पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। अपना दल एस के सांसद पकौड़ी लाल कोल ने ब्राह्मणों ठाकुरों को मां-बहन की गली दी तब भाजपा ने अनुप्रिया पटेल से गठबंधन नहीं तोड़ लिया, जब मध्य प्रदेश के भाजपा के मंत्री बिसाहू लाल साहू ने कहा कि ठाकुरों की बहन बेटियों को घर से बाहर निकालो अगर न निकले तो जबरदस्ती खींच के निकालो और काम कराओ। तब भाजपा ने उनको पार्टी से ना निष्काशित किया और ना उनकी मंत्री पद छीना। जीतन राम मांझी ने ब्राह्मणों को हरामी कहा लेकिन बीजेपी ने उनसे गठबंधन नहीं तोड़ लिया। लेकिन गजेन्द्र झा ने जुबान काटने की बात कहीं तो उन्हें पार्टी से निष्काशित कर दिया गया। अगर गजेन्द्र झा का बयान आपत्तिजनक है, तो क्या इन नेताओ का बयान आपत्तिजनक नहीं है। सवर्ण समाज को आपत्तिजनक शब्द एवं बड़बोले नेताओ के खिलाफ एकत्रित होकर ऐसे लोगो का विरोध करने का आव्हान किया गया। साथ ही 2022 के चुनाव में सवर्ण समाज को अपमानित करने व आपत्तिजनक शब्द बोलने वाले पार्टी नेताओ को माकूल जवाब देने की बात कही इस मौके पर सवर्ण आर्मी के जिलाध्यक्ष सूरज प्रसाद चौबे ने बताया कि जो हमारे सवर्ण समाज का विरोध करेगा उसको भी हमारा विरोध झेलना पड़ेगा। बैठक में जनपद प्रमुख आईटी सेल सुमित तिवारी जिला उपाध्यक्ष अमित चौबे जिला सचिव इंद्रजीत त्रिपाठी जिला संरक्षक सुरेन्द्र नाथ त्रिपाठी विजय शंकर चौबे सचिन पांडेय शिवम पाठक अमित शुक्ला संजय शुक्ला उपस्थित रहे।