Loading

सोनभद्र ब्यूरो कार्यालय

• तकनीक का करें सकारात्मक उपयोग_ मनीष पाण्डेय

सोनभद्र। ईश्वर प्रसाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय , देउराराज (तेंदू) पसही में सोमवार को एम ए समाज शास्त्र और गृहविज्ञान की छात्र छात्राओं को प्रदेश सरकार की ओर
से संचालित योजना के अंतर्गत कुल 47 टैबलेट सेट वितरित किया गया लाभार्थी छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रबंधक मनीष पाण्डेय ने कहा कि छात्र छात्राएं तकनीक का
सकारात्मक प्रयोग करें। ज्ञान को बढ़ाने के लिए टैबलेट सहायक साबित होगा प्रबंध समिति के अध्यक्ष आशीष पाण्डेय ने कहा कि वैज्ञानिक प्रगति को अपना कर देश , समाज और स्वयं के विकास में सहायक बने। प्रबंध समिति के संरक्षक प्रगतिशील किसान हेमनाथ पाण्डेय
ने टेबलेट वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए पीजी कालेज के समस्त छात्र छात्राओं के सुखमय जीवन और मंगल मय भविष्य की कामना करते हुए लाभार्थियों को
बधाई दिए इस अवसर पर समस्त स्टाफ उपस्थित था। कार्यालय अधीक्षक विनीत पाण्डेय ने बताया कि युवाओं
को तकनीकी सशक्तिकरण के लिए यह प्रदेश सरकार की योजना है , जिससे विद्यार्थी अपने समग्र विकास
में टेबलेट का सही उपयोग कर सकें।