सोनभद्र ब्यूरो कार्यालय
● चोपन प्रक्षेत्र के रेलकर्मियों की विभिन्न समस्याओं के समाधान पर सहमति बनी
चोपन। ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन और मंडल रेल प्रशासन के साथ स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक में दूसरे दिन भी विभिन्न मसलों पर यूनियन प्रतिनिधियों ने गंभीरता से चर्चा की । पी एन एम की दूसरे दिन की बैठक में अपर महामंत्री सह पी एन एम प्रभारी डी के पांडेय ने संबंधित अधिकारियों के टालमटोल की नीति को आड़े हाथों लिया था । शाम को मंडल रेल प्रबंधक के आश्वासन के पश्चात ही माहौल सामान्य हुआ । गुरुवार को मेडिकल विभाग की कमियों खामियों पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को यूनियन प्रतिनिधियों के सवालों का सामना करना पड़ा । धनबाद, बरकाकाना, बरवाडीह, डाल्टनगंज, गढ़वा रोड तथा चोपन स्टेशन कालोनियों की साफ सफाई व्यवस्था की खस्ता हालत पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक निरूत्तर दिखाई पड़े ।
ईसीआरकेयू चोपन वन शाखा सचिव श्री वी के डी द्विवेदी ने मांग रखी कि चोपन अस्पताल को अपग्रेड किया जाए तथा वाराणसी के हेरिटेज अस्पताल में रेफरल सुविधा उपलब्ध कराई जाए । मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने इस पर जोनल अधिकारियों को प्रस्ताव भेजने पर सहमति जताई । श्री द्विवेदी ने जानकारी देते हुए कहा कि फफराकुण्ड,मगरदहा, मिर्चाधुरी स्टेशन पर पेयजल आपूर्ति हेतु डीप बोरिंग किया जायेगा। खुलदिल रोड में त्वरित प्रभाव से डीप बोरिंग में लगा समरसेबल में बिजली कनेक्शन देकर पानी की बन्द आपूर्ति चालू की जाएगी। डाला के जगह पर ओबरा थर्मल पावर से ओबरा सब स्टेशन पर को जोड़कर बिजली आपूर्ति की जाय, इस पर भी सहमति बनी है। ओबरा थर्मल पावर से इस बाबत वार्तालाप होगी। रेलकर्मियों को आवास उपलब्ध कराने के लिए ओ टी पी एस अधिकारियों से बात की जाएगी ।
ओबरा सिक लाईन में डीप बोरिंग हुआ है, उसमें पाईप लगाकर सी वाई एम ऑफिस, सिक लाईन और यार्ड में एक महीने के अन्दर में पेयजल की आपूर्ति की जाएगी। यह आश्वासन वरीय मंडल अभियंता ने दिया ।
सहायक मंडल अभियंता चोपन के साथ ईसीआरकेयू प्रतिनिधियों की जल्द ही ईनफार्मल और कोलोनी केयर कमिटी की बैठक होगी । कोरोना काल मे छोटी छोटी गलती पर कार्यरत कर्मचारियों का जो वेतन वृद्धि रोकी गयी है वह यदि संरक्षा मामलों से संबंधित नहीं है तो उसे त्वरित माफ किया जायेगा। चोपन के रेलकर्मियों के बच्चे जो ओबरा पढ़ने जाते हैं उनके यातायात की व्यवस्था के लिए एक बस की मांग उठाई गई । वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी से चर्चा के बाद इस मांग को कर्मचारी कल्याण कोष की आगामी बैठक में उठाने पर सहमति जताई गई।
बैठक में केंद्रीय कोषाध्यक्ष मो ज़्याउद्दीन ने सिगनल विभाग सहित अन्य विभागों के कर्मचारियों की रात्रि भत्ते, ओटी और टीए में कटौती अन्यायपूर्ण है । ऐसे एकपक्षीय और श्रमिक विरोधी व्यवहार को स्वीकार नहीं किया जा सकता । उन्होंने अनलॉक अवधि में छुट्टी पर गये कर्मियों को वापस आने पर कोरोन्टाईन किए जाने पर विशेष अवकाश स्वीकृत करने, नये बन रहे रेल आवासों का आवंटन केंद्रीय आवास समिति द्वारा आवेदन की वरीयता के आधार पर करने आदि के मामलों को रखा । संबंधित अधिकारियों ने इन विषयों पर प्राथमिकता के आधार पर पहल करने का भरोसा दिलाया ।
गुरुवार की बैठक में संचालन वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी श्री जयप्रकाश सिंह ने किया तथा संवाचन सहायक कार्मिक अधिकारी श्री त्रिलोक नाथ वर्मा ने किया । ईसीआरकेयू प्रतिनिधियों में अपर महामंत्री डी के पांडेय, केन्द्रीय कोषाध्यक्ष मो ज़्याउद्दीन, केंद्रीय उपाध्यक्ष वी डी सिंह, सहायक महामंत्री ओमप्रकाश, केंद्रीय संगठन मंत्री पी के मिश्रा, एआई आर एफ के जोनल सेक्रेटरी सह बरकाकाना शाखा सचिव ओ पी शर्मा सहित ए के दा, सोमेन दत्ता, श्रीमती मीना कुंडू, बी के झा, ए के तिवारी, बी बी सिंह, के के सिंह, आर एन चौधरी, अजीत कुमार मंडल, सुनील कुमार सिंह, वी के डी द्विवेदी, सी पी पांडेय आदि ने सक्रियता से भाग लिया ।उक्त जानकारी ईसीआरकेयू चोपन वन शाखा के अध्यक्ष श्री उमेश कुमार सिंह ने उपलब्ध कराई ।