सोनभद्र कार्यालय
सोनभद्र। पोषण अभियान के अंतर्गत दिनांक 23 .09.2020 को उप जिलाधिकारी सदर की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय कन्वर्जेंस समिति की बैठक ब्लॉक सभागार में आहूत की गई l रेनू वर्मा बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा गंभीर तीव्र अति कुपोषित बच्चों का चिन्हाकन संदर्भन मां का दूध ऊपरी आहार पोषण वाटिका से होने वाले स्वास्थ्य लाभ पर विस्तार से प्रकाश डाला गयाl इनके द्वारा बताया गया की स्वास्थ्य विभाग शिक्षा विभाग पंचायती राज विभाग आपूर्ति विभाग एवं नरेगा से समन्वय स्थापित करते हुए जनपद सोनभद्र को कुपोषण मुक्त बनाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है उप जिलाधिकारी सदर डॉक्टर के एस पांडे द्वारा आश्वासन दिया गया कि पोषण अभियान को सफल बनाने के लिए उनके द्वारा हर संभव प्रयास किया जाएगाl बैठक में कोविड-19 के कारण वर्चुअल मीटिंग जूम एप इत्यादि के माध्यम से पोषण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जोर दिया गया उक्त बैठक में हरिमोहन सीडीपीओ नगवा रविंद्र गिरी सीडीपीओ चतरा रमेश सीडीपीओ चोपन आपूर्ति निरीक्षक चिकित्सा अधिकारी चोपन खंड शिक्षा अधिकारी चतरा चोपन नगवा तथा रावटसगंज के साथ-साथ रावटसगंज एवं शहर परियोजना की मुख्य सेविका उपस्थित रहे।