सोनभद्र ब्यूरो कार्यालय
सोनभद्र के एक प्रेमी अपने प्यार को पाने के लिए शक्तिनगर क्षेत्र के सी0एच0पी0 साइलों टावर पर चढ़ गया । प्रेमी के टावर पर चढ़ने की खबर परिजन सहित पुलिस को लगी तो दोनों के हाथपांव फूलने लगे । घण्टों मान मनौव्वल किया जाता रहा लेकिन प्रेमी जान देने पर ही उतारू रहा । लेकिन काफी प्रयास के बाद प्रशासन उसे नीचे उतारने में सफल रही । पुलिस का कहना है कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त लग रहा है जबकि परिजन का कहना है कि उसे कुछ भी नहीं पता।
-शक्तिनगर थाना क्षेत्र में उस हड़कम्प मच गया जब एक प्रेमी अपनी प्रेमिका के धोखे से नाराज होकर सी0एच0पी0 साइलों टावर पर चढ़ गया । प्रेमी के टावर पर चढ़ने की खबर लगते ही प्रशासन के हाथ पांव भूल गए । मौके पर प्रशासन के साथ-साथ परिजन भी पहुंच गए और युवक को नीचे उतरने के लिए कहा जाने लगा ।मगर प्रेमी नीचे उतरने को तैयार ही नहीं था । वह तो अपने प्रेमिका के लिए जान देने पर उतारू था । देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई । सभी युवक के इस हरकत से डरे सहमे थे ।काफी मिन्नत के बाद प्रशासन प्रेमी को नीचे उतारने में सफल रही । जिसके बाद पुलिस उसे अपने साथ थाने में ले गई । थाने में पहुंचने के बाद जब प्रेमी से टावर पर चढ़ने का कारण पूछा गया तो वह जो कारण बताया उसे सुनकर पुलिस भी हैरान थी। प्रेमी का कहना है कि वह अपनी प्रेमिका के लिए टावर पर चढ़ा था, वह उसे पाना चाहता है । मगर वह उसका नाम नहीं जानता एकतरफा प्यार में प्रेमी के इस हरकत को लेकर हर कोई हैरान था ।
-वही परिजन का कहना है कि उसे अपने बेटे के किसी भी हरकत के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है और ना ही टावर पर चढ़ने की जानकारी उसे थी ।
बाईट-किदवंती(सरफिरे युवक की माँ)
बाइट-आशीष श्रीवास्तव(पुलिस अधीक्षक-सोनभद्र)