ओबरा (सोनभद्र)। जिलाधिकारी सोनभद्र के निर्देश की अनदेखी कर ओबरा में कई दुकानदारों के दुकानें खोलने से नाराज थाना प्रभारी ने शनिवार को कई दुकानदारों से जुर्माना वसूली की कार्रवाई करते हुए कड़ी हिदायत दी। पुलिस की इस कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप की स्थित रही। थाना प्रभारी शैलेश राय ने बताया कि नगर के कई दुकानदारों ने अपनी दुकान खोल रखी थी। सूचना मिलने पर बिपिन, राजेश व हीरालाल मेन बाजार तथा अनिल व उदय चढ्ढा मार्केट आदि सभी व्यापारियों से 500 रुपए का जुर्माना वसूला गया। सभी व्यापारियों को कड़ी हिदायत भी दी गयी। बता दें कि जनपद में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने सप्ताह में दो दिन दुकानें बन्द रखने का निर्देश दिया है। नगर के सुभाष चौराहे के आस पास कुछ बड़े दुकानदार पूरे लॉकडाउन के दौरान आदेशो की अनदेखी कर दुकान का थोड़ा शटर खोलकर सामान बेचते रहते हैं। लेकिन, ऐसे दुकानदारों पर नगर पंचायत या पुलिस कभी कार्रवाई नहीं करती जिसकी चर्चा पूरे नगर में जोरों पर चल रही है।