Loading

सोनभद्र कार्यालय

सोनभद्र। ओबरा नगर पंचायत के देखरेख में महारुद्र सेवा समिति द्वारा संचालित रेणुका नदी स्थित छठ घाट पर आगामी छठ पर्व पर साफ सफाई का कार्य जोरों पर है ।दशकों से ओबरा छठ घाट पर महारुद्र सेवा समिति द्वारा संचालित छठ पूजा का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है जिसमें ओबरा नगर पंचायत के अध्यक्ष ही मेला समिति के नामित अध्यक्ष होते हैं ,जिनके देखरेख में ही छठ पर्व का भव्य मेला संपन्न होता है। छठ घाट की साफ-सफाई पूजा स्थल ,बेदी, का निर्माण, श्रद्धालुओं व व्रतियों के लिए पूजा स्थल पर टेंट व लाइट, वाहन पार्किंग, आने जाने वाले मार्ग का मरम्मत आदि कार्य नगर पंचायत ओबरा द्वारा प्रत्येक वर्ष कराया जाता है। इसी क्रम में आगामी छठ पूजा के मद्देनजर बाबा भूतेश्वर दरबार महारुद्र सेवा समिति ओबरा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई जिसमें आगामी छठ पूजा में कोरोना काल को देखते हुए जुटने वाले श्रद्धालुओं से शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन कराने के संबंध में रणनीति पर विचार -विमर्श किया गया, एवं आगामी छठ पूजा में कुछ ही दिन शेष रहने के बावजूद नगर पंचायत ओबरा द्वारा घाट की साफ-सफाई व रास्तों के मरम्मत कार्य प्रारंभ ना होने संबंधी व मेला आयोजन की रूपरेखा पर चर्चा की गई ,एवं छठ घाट का निरीक्षण कर अव्यवस्था एवं कमियों की सूची तैयार कर नगर पंचायत से अविलंब कार्यवाही की मांग की गई।

छठ घाट निरीक्षण के दौरान उपस्थित समाजसेवी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता सत्येंद्र पांडे ने अव्यवस्था से नाराजगी व्यक्त करते हुए ,अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत ओबरा से अविलंब घाट की साफ-सफाई व पार्किंग आदि की व्यवस्था सुदृढ़ कराने की मांग की, ताकि छठ मेला सकुशल संपन्न कराया जा सके ।उक्त अवसर पर बाबा भूतेश्वर दरबार महारुद्र सेवा समिति ओबरा के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह टीपू, सचिव रजत ,प्रबंधक रामाश्रय बिंद, एडवोकेट निखिल तिवारी, विनय सिंह ,अनिल विश्वकर्मा ऊर्फ मुंडे दास,समाजसेवी सत्येंद्र पांडे ,अनिल अग्रहरि, दिनेश शर्मा एवं तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।