Loading

म्योरपुर (संवाददाता राजाराम)

सोनभद्र। म्योरपुर स्थानीय थाना अंतर्गत बीजपुर मुर्धवा मार्ग पर किरबिल गांव की समीप ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु दूध्धी भेजवा दिया जानकारी के अनुसार म्योर पुर स्थानीय निवासी रिसीभ विश्वकर्मा उम्र 28 वर्ष पुत्र स्वर्गीय कड़ेदिन विश्वकर्मा अपनी बाइक से पिंडरी गांव स्थित अपने ससुराल जा रहा था जैसी ही वह किरबिल गांव के बीच घरवा टोल के समीप पहुंचा तो तेज रफ्तार आ रही ट्रक की चपेट में आ जाने से युवक की मौत हो गई तत्पश्चात ग्रामीणों की भीड़ लग गई सूचना पर पहुंची एंबुलेंस द्वारा घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर में लाया गया जहां चिकित्सकों ने देखते ही उसे मृत्यु घोषित कर दिया सूचना पाकर अस्पताल पहुंचे थाना प्रभारी अमरजीत चौहान ने आवश्यक पूछताछ के बाद शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु दूध्धी भेजवा दिया उधर घटना का कारण बने ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई लोगों द्वारा बताया गया कि युवक की शादी इसी साल मई महीने में हुई थी मृत की पत्नी एक महीने से ससुराल में थी मृतक बाइक द्वारा अपने ससुराल पिंडारी जा रहा था कि किलबिल गांव के समीप सड़क हादसे में युवक की मौत हो गयी।