जयप्रकाश वर्मा (करमा)
सोनभद्र। लॉक डाउन-3 में शासन द्वारा दुकानदारों व आम जन मानस की आवश्यकताओं के दृष्टिगत कुछ रियायतें दी गयी हैं जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में रोस्टर के अनुसार दुकान खोलने की अनुमति दी गयी है। इस दौरान भ्रम की स्थिति न बने इसलिए प्रभारी थाना निरीक्षक थाना करमा संतोष कुमार सिंह ने दुकान दारों से अपने-अपने रोस्टर के अनुसार दुकान खोलने की अपील किया है। उन्होंने बताया कि सोमवार, गुरुवार और शनिवार को गारमेंट्स व जूते की दुकान प्रातः 7 बजे से शायं 6 बजे तक खोली जाएंगी। इसी प्रकार मंगलवार, शुक्रवार व रविवार को इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक, मकैनिकल शॉप, व बर्तन आदि की दुकानें उपरोक्त समय सारिणी के अनुसार खोली जाएंगी। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। तथा क्रेता और विक्रेता दोनों के लिये मास्क लगाना भी अनिवार्य है। आवश्यक वस्तुओं की जो दुकानें पूर्व से संचालित हो रही हैं वह यथावत चलती रहेंगी। दुकान के अंदर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।
जो दुकानदार उपरोक्त का पालन नहीं करेगा उसके विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगा।