राजाराम/म्योरपुर
सोनभद्र। म्योरपुर थाना अंतर्गत थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि कल शनिवार को पहले की तरह ही संपूर्ण लाख डाउन रहेगा जिस तरह से सप्ताह में दो दिन रहता है लेकिन रविवार को सिर्फ मिठाई व राखी दुकानदारों को खोलने की अनुमति दी जाएगी और उन्होंने बताया कि इस रक्षाबंधन के त्यौहार को देखते हुए जिले के उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देशों का पालन सोनभद्र के सभी थाना व चौकी क्षेत्रों में कड़ाई से पालन किया जाएगा और म्योरपुर थाना के कस्बे सहित ग्रामीण अंचलों में मिठाई व राखी बेचने वाले दुकानदार मास्क का प्रयोग अवश्य करेंगे उन्होंने कहा कि पुलिस स्थानी कस्बे सहित ग्रामीण अंचलों में भी भ्रमण करती रहेगी तथा बिना मास्क लगाए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले दुकानदार दुकानदारी करते हुए पाए जाएंगे तो उनके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।