Loading

(सोनभद्र कार्यालय)

हम लोग अक्सर फिल्मों में ही देखा करते थे कि कोई भी फिल्म-3 तक ही आकर सीमित रहता था। पर मार्च 2020 में करोना का ऐसा कहर बरसा की फिल्मी दुनिया को भी यह पीछे छोड़ दिया। जो कि आज लॉकडाउन-5 का दौर चल रहा है। क्या आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा खैर यह तो सरकार के उपर है। जनपद सोनभद्र में यह वायरस कोसो दूर था जिससे यह क्षेत्र ग्रीन जोन में घोषित हो गया।

गुजरात से जब जनपद में पहला मजदूरों का ट्रेन आया तो ऐसा कोरोना बंम फटा कि अब रूकने का नाम ही नही ले रहा और यह सिलसिला जारी ही रहां और आज जनपद में 24 केस ख चुके है जिनमे 3 सही हो चुके है।

आखिर कहां हो रही चूक जो बढ़ रहे पाजिटिव केस

जनपद में संक्रमण की जनसंख्या आये लगातार बढती ही जा रही है आखिर यह किसकी चूक मानी जाए, प्रशासन का या खुद का। जनपद में प्रवाशी मजदूरों का सिलसिला लगाकतार जारी है प्रशासन के आंखो में धूंल झोक कभी दिन में आ रहे तो कभी रात में बिना जांच के ही घूस जा रहे घरों में। ऐसे में लगातार बढ़ती जनसंख्या जनपद के लिए घातक बन सकता है।

(खुद सतर्क रहे और दूसरों को भी रक्खे)