Loading

दुध्दी। जनपद के दुद्धी तहसील उप जिलाधिकारी महोदय खाद्य (यूरिया D.A.P) वितरण में हो रही लापरवाही को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक ज्ञापन मनोनीत रवि प्रदेश सचिव अनुसूची विभाग के अध्यक्षता में दिया गया। साथ में रहे कांग्रेसी जैसे संगीता खैरवार जिला महासचिव सोनभद्र, गंभीरा प्रसाद जिला सचिव ग्राम प्रधान कोर्ची, हृदय नारायण गौड़ जिला पंचायत प्रतिनिधि बघाडू, रामाशंकर यादव पूर्व नगर अध्यक्ष दुद्धि , राम मनोहर लोरके पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष दुद्धि ,रवि सिंह सक्रिय कार्यकर्ता , प्रमोद मिश्रा युवा कांग्रेस नेता ,विजय भारती युवा नेता इत्यादि लोग मौजूद रहे।