Loading

सोनभद्र कार्यालय

शक्तिनगर। कार्य के दौरान हर व्यक्ति के प्रति सुरक्षा नियमों का अनुपालन सर्वप्रथम अनिवार्य है जीवन को सुरक्षित रख हम अच्छे व सुव्यवस्थित कार्य निष्पादन संपन्न कर सकते हैं । उक्त उद्बोधन गुरुवार 28 अक्टूबर को स्थानीय एनटीपीसी सिंगरौली विद्युत गृह की ज्वाइंट वेंचर कंपनी यूपीएल द्वारा कर्मचारियों के सेफ्टी ट्रेनिंग कार्यक्रम के दौरान ईडीसी हाल में मुख्य अतिथि महाप्रबंधक एनटीपीसी सिंगरौली बी एन झा ने अपने संबोधन में शुभारंभ अवसर पर कहीं। उन्होंने कहा कि कार्य पर पहुंचने से पूर्व सुरक्षा के सभी मानक अगर पूरे अपनाए जाय तो शून्य दुर्घटना और शत प्रतिशत कार्य संपादन हासिल किया जा सकता है।

कार्यक्रम को यूपीएल रेजिडेंट मैनेजर कृपाशंकर सिंह ने भी संबोधित करते हुए सुरक्षा नियमों पर कर्मचारियों एवं अधिकारियों को निरंतर ध्यान देने की अपील की। उक्त अवसर पर डीजीएम सेफ्टी पद्मनाभम, एजीएम आशुतोष विश्वास समेत तमाम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। मुख्य अतिथि द्वारा कर्मचारियों को सुरक्षा नियमों के अनुपालन की शपथ भी दिलाई गई । कार्यक्रम का संचालन ओ यस पाठक एवं धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी विमलेंदु चौधरी ने किया सेफ्टी ट्रेनर एसके मंडल के मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें सैकड़ों की संख्या में संविदा श्रमिक एवं कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे।