Loading

सोनभद्र कार्यालय

– कुत्ते व्दारा बकरी को काटने पर दो पक्ष हुए आमने-सामने

  • 16 अगस्त के दुध्दी थाना क्षेत्र के धनौरा गांव का मामला

– भाई-भाई पुरानी रंजीश को लेके हुए आमने-सामने

  • रामरती व शंकर प्रसाद के बीच लाठी कुल्हाड़ी से हुई लड़ाई
  • सूत्रो के माने तो रामरती के हमले से शंकर के परिवार के 3 लोग घायल, जिसका चल रहा है इलाज
  • शंकर की तरफ से दुध्दी कोतवाली में दिए हुए तहरीर के आधार पर स्थानिय पुलिस व क्षेत्राधिकारी मौके पर जांच कर मु०अ०सं० 173/20 धारा-323, 504, 506, 308, 34 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर  3 आरोपियों को जेल भेज दिया है।