Loading

● सौर्य उर्जा व मनरेगा कार्यों में भी घोटाला, डीएम साहब कब होगी निष्पक्ष जांच

सोनभद्र कार्यालय

सोनभद्र। दुद्धी ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत हरपुरा में कांफी लोगों का शौचालय ग्राम प्रधान द्वारा आधा अधूरा बनाया गया जिसमें की करीब 10 लोगों ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल आईडी पर किया था शिकायत दर्ज करने के बावजूद भी ग्राम प्रधान द्वारा किसी का शौचालय पूर्ण रूप से नहीं बनाया तथा कागजों पर लिखित रूप से भेज दिया गया की सभी शिकायतकर्ता के शौचालय पूर्ण रूप से बनवा दिया गया है। शिकायतकर्ता है राज नारायण हृदय नारायण सतनारायण अशोक हरीकेश्वर सोमरिया देवी इंद्रावती देवी शिवकुमार गोरखनाथ अभी तक सभी का शौचालय आधा अधूरा पड़ा है।

ग्रामिणों ने विकास खंड अधिकारी दुद्धी महोदय से निवेदन किया है कि अगर पूर्ण शौचालयों का जांच नहीं करवा सकते तो इन्हीं 10 शौचालयों का जांच करवा दीजिए। जो मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाया गया है। ग्रमिणों का यह भी आरोप है कि ग्राम प्रधान द्वारा कागजों पर लिखित रूप से दिखा दिया गया है की सभी शिकायतकर्ता के शौचालय पूर्ण रूप से बनवा दिया गया है। ग्राम पंचायत हरपुरा के रहने वाले राजेन्द्र गुप्ता का कहना है कि इस ममले को लेकर सोनभद्र जिलाधिकारी महोदय को 5 मई 2020 को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है पर आज तक शौचालयों का जांच नही हुआ। यही नही सौर्य उर्जा से लेकर मनेरगा तक के कार्यो में घोटाला ही घोटाला देखा जा रहा है। आखिर कब होगी जांच।