Loading

सोनभद्र कार्यालय/7007307485

15 अगस्त 2020 से भारत अपनी आजादी के 73 साल पूरे कर रहा है। देश में स्वतंत्रता का जश्न मनाने के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। हालांकि इस साल कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के चलते सामूहिक कार्यक्रम नहीं हो सकेंगे। यह सब जानते हैं कि आज से 73 साल पहले हमें जो आजादी मिली जिसके लिए इस मातृभूमि के लाखों अमर सपूतों ने अपने प्राणों की कुर्बानी दी थी। लेकिन इस मौके पर हम उन अमर बलदानियों को याद कर, उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। 

– कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,
कभी तपती धूप में जल के देख लेना,
कैसे होती हैं हिफाजत मुल्क की,
कभी सरहद पर खड़े जवानों को जाकर देख लेना।

– सोनभद्र के सभी कलमकार साथियों को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

मिथिलेश प्रसाद व्दिवेदी (वरिष्ठ पत्रकार) सोनभद्र