ईश्वर जायसवाल-(डाला)
डाला सोनभद्र। चोपन विकाश खण्ड कोटा ग्राम पंचायत के सरपतवा में हैदराबाद से आए सात प्रवासी मजदूरों को गांव के लोगों ने संक्रमण के डर चलते गांव के ही स्थानीय प्राथमिक विद्यालय में कोरोटाइन कर दिया है परन्तु खाने पिने की समस्या मुंह बाए खडी़ है। इस मामले में जिले के आला-अधिकारियों को सूचना देने के बाबजूद अब तक कोई निष्कर्ष नही निकल पा रहा है। बीते रविवार चोपन विकाश खंण्ड के कोटा ग्राम पंचायत स्थित सरपतवा टोले में हैदराबाद से काम करके सुनील पुत्र महेंद्र, विमलेश पुत्र लाल बहादुर, त्रिलोकी नाथ पुत्र तुलसी, दीनदयाल पुत्र सुखलाल ,बिंदु पुत्र लाल बहादुर, दिनेश कुमार पुत्र अशोक प्रसाद, हीरालाल पुत्र रामप्रसाद गांव लौट आए, उनके गांव पहुंचते ही गांव के लोगों द्वारा कोरोना के महामारी को देखते हुए जागरूकता के तौर पर स्थानीय प्राथमिक विद्यालय में कोरेनटाइन कर दिया गया। श्रमिकों को कोरेनटाइंन पश्चात उनके घरों से खाने की व्यवस्था प्रतिदिन की जा रही है, भोजन की समस्या को देखते हुए स्थानीय लोगों ने ग्राम पंचायत से खाने की पीने की वस्तुओं की सामग्री उपलब्ध कराने की गुहार लगाई ताकि उन्हें खाने-पीने की दिक्कत ना हो सके। परंतु अभी तक कोई व्यवस्था नहीं हो सका।कुछ दिन पूर्व इसी बिद्यालय पर कम्युनिटी किचन चलाया गया था जहां प्रत्येक दिन पच्चासों लोग भोजन करते थे। सरपतवा गांव निवासी सुखराज ने बताया कि ग्राम प्रधान के पास हम लोगों ने जाकर उनको खाने-पीने के राशन मुहैया कराने की बात कही थी उन्होंने कहा कि आप लोगों को अपने घर से खाना खिलाइए बाद में हम इसका भुगतान करवा देंगे । परन्तु वर्तमान समय में हम लोगों के पास पैसा ही नही है तो हम कहां से राशन खरीद कर बिद्यालय मे मौजूद कोरेनटाइंन लोगों खिला सके। स्थानीयों ने जिलाधिकारी से गंभीर समस्या पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए खाने की गुहार लगाई।