जय प्रकाश वर्मा-(करमा)
सोनभद्र। स्थानिय सुकृत चौकी क्षेत्र के मधुपुर के पास स्थित झपरी गांव निवासी कोरोना पॉजिटिव पिता-पुत्र बुधवार को स्वस्थ होकर मिर्जापुर से अपने घर वापस लौट आए इस तरह जिले में अब तक कुल 24 मरीजों में 8 स्वस्थ हो चुके हैं वहीं गुरुवार को 209 लोगों के रिपोर्ट नेगेटिव आई है सुकृत चौकी क्षेत्र के झपरी गांव निवासी 30 वर्षीय पिता और 8 वर्षीय पुत्र 15 मई को मुंबई से लौटे थे।
जहां स्वास्थ्य विभाग ने दोनों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था 24 मई की देर शाम को दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिस दिन रिपोर्ट आई थी उस दिन पिता अपने पुत्र के साथ लोहरा गांव स्थित अपने ससुराल में था रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोहरा से दोनों को 25 मई को कोविड अस्पताल विंध्याचल मिर्जापुर भिजवा दिया इसके बाद लोहरा गांव को हॉट पाट घोषित करते हुए सील कर दिया गया था 16 दिन बाद पिता पुत्र के पूरी तरह स्वस्थ होने पर उन्हें अस्पताल से घर भेज दिया गया मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसके उपाध्याय ने बताया कि जिले में अब तक कुल मरीजों की संख्या 24 है इसमें 6 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 16 है जिन का इलाज चल रहा है।