Loading


दुद्धी, सोनभद्र। वैश्विक महामारी का रूप ले चुकी कॅरोना जैसी खतरनाक बीमारी के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए कमर कसी मेडिकल छात्राओं की टीम शनिवार को विकास खंड दुद्धी के जाबर गांव पहुंची। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अभिनय जायसवाल ‘बिट्टू’ अपने लाव-लश्कर के साथ मेडिकल टीम का स्वागत किया। कॅरोना जागरूकता टीम में शामिल डॉ ऐमन, डॉ मुस्कान, डॉ शबनम, डॉ एरम सहित फार्मासिस्ट हबीबा खातून ने ग्रामवासियों को कॅरोना बीमारी के लक्षण व बचाव के बारे में जानकारी दी।

बताया कि कोरोना वायरस की वजह से हमारे जीवन में व्यापक बदलाव आए हैं। ना केवल हमारे निजी जीवन पर बल्कि हमारे रिश्तों पर भी इसका प्रभाव पड़ा है।
लेकिन महामारी के इस दौर में हम ख़ुद और अपनो को कैसे बचाएं और कैसे सुरक्षित रखें इसके लिए तमाम तरह की जानकारी, सुझाव और सलाह मौजूद हैं। अपने हाथों को समय-समय पर साबुन और पानी से धोते रहें।अल्कोहल बेस्ड सैनेटाइज़र भी इस्तेमाल कर सकते हैं। सैनेटाइज़र को हाथों पर अच्छी तरह लगाएं। इससे अगर आप के हाथ पर वायरस मौजूद हुआ भी तो समाप्त हो जाएगा।
अपनी आंखों को छूने से बचें, नाक और मुंह पर भी हाथ लगाने से बचें। हम अपने हाथ से कई सतहों को छूते हैं और इस दौरान संभव है कि हमारे हाथ में वायरस चिपक जाए। अगर हम उसी अवस्था में अपने नाक, मुंह और आंख को छूते हैं तो वायरस के शरीर में प्रवेश की आशंका बढ़ जाती है। अगर छींक रहे हैं या फिर खांस रहे हैं तो अपने मुंह के सामने टिश्यू ज़रूर रखें और अगर आपके पास उस वक़्त टिश्यू ना हो तो अपने हाथ को आगे कर कोहनी की ओट में छीकें या खांसें। अगर आपने कोई टिश्यू इस्तेमाल किया है तो उसे जितनी जल्दी हो सके डिस्पोज़ कर दें। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो इसमें मौजूद वायरस दूसरों को भी संक्रमित कर सकते हैं। लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने को कहा जा रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग के तहत लोगों को एक-दूसरे से कम से कम दो मीटर दूर रहने की सलाह दी गई है। अपने घरों में ही रहें और जब तक बहुत ज़रूरी ना हो घर से बाहर ना निकलें। ताकि संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से बचा जा सके।

यह बेहद ज़रूरी है लोग हैंडशेक करने से परहेज़ करें और इसके बजाय ‘सेफ़-ग्रीटिंग’ जैसे नमस्ते या फिर कोहनी के इस्तेमाल या दूसरे तरीक़े से अभिवादन करें। इस अवसर पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रसंघ नेता अंजनी जायसवाल, अभय कुमार, आशीष कुमार, विनय श्रीवास्तव, धीरज कुमार, लाल बहादुर, चितरंजन कुमार, सुचित कुमार, अमित रवानी, गोपाल कृष्ण आदि लोग मौजूद रहे।