सोनभद्र कार्यालय
घोरावल। मंगलवार को कोतवाली क्षेत्र के कोहरथा गांव में हाईवोल्टेज करेंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 9 बजे नरेंद्र बहादुर बैसवार (40) पुत्र कन्हैयालाल बैसवार निवासी कोहरथा गांव में ही खेत में धान की निराई का काम कर रहा था।खेत में मौजूद बिजली के खंभे में लगे स्टे तार में हाईवोल्टेज करेंट उतर आया।धान की निराई करते समय नरेंद्र बहादुर स्टे तार के करीब पहुंच गया और स्टे तार में उतरे हाईवोल्टेज करेंट की चपेट में आ गया।हादसे में वह गंभीर रूप से झुलस गया।घटना की जानकारी होते ही उसके परिजन रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे।आनन फानन में परिजन व ग्रामीण नरेंद्र को लेकर घोरावल सीएचसी पहुंचे, जहां डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस सीएचसी पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।मृतक नरेंद्र के 12 साल एवं 10 साल के दो पुत्र हैं।