Loading

म्योरपुर/राजाराम

सोनभद्र। म्योपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रासपहरी में गुरुवार को सुबह करीब 8:00 बजे खेत के आरी मेंडें के विवाद में दो पक्षों में छीना झपटी हुआ हो गया जिसमें एक पक्ष ने बढ़ते विवाद को देखते हुए 112 नंबर डायल पुलिस को अवगत किया जिससे मौके पर तत्काल डायल 112 पहुंच कर मामला को सुलझाया एवं दोनों पक्षों का नाम लिखा फिर हिदायत दिया की जो भी विवाद हो रहा है आपस में नापी कर अपना-अपना बांट लें तथा नापते समय एक कागज पर यह भी लिख ले की किसका कितना है इससे आने वाले समय में भी लड़ाई बार-बार नहीं होगी फिर दोनों पक्षों ने बंटवारे का समर्थन किया।फिर 112 डायल पुलिस हिदायत दी की की आपस में दोनों पक्ष लड़ोगे तो फिर थाने ले जाऊंगा यह कह कर डायल 112 पुलिस वापस चली गई।