Loading

दुध्दी। गुरुवार 30 जुलाई को कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय,दुद्धी के खेल परिसर में खेल के कई कोर्ट विकसित किये गए।इनमें तीन बैडमिंटन कोर्ट,बॉलीबाल, खो खो, लांग जम्प,कबड्डी, जूडो व बास्केटबॉल सरीखे प्रतियोगी खेलों के मैदान विकसित किये गए।उद्घाटन करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री आलोक कुमार यादव ने बताया कि “खेलो इंडिया” के योजनांतर्गत बच्चों के खेल प्रतिभा को निखारने के लिए बेसिक शिक्षा परिवार प्रतिबद्ध है। इससे क्षेत्र के निर्धन व प्रतिभाशाली बच्चों को निःशुल्क खेल के प्रशिक्षण दिए जाएंगे। खेल व व्यायाम शिक्षक यशवंत सिंह ने कहा कि वह सतत रूप से कई वर्षों से खेल के प्रशिक्षण देते आ रहे हैं।सहयोगियों के साथ वह क्षेत्र की खेल प्रतिभागियों को प्रशिक्षित करते हुए ब्लॉक,जिले,मण्डल व राज्य स्तर तक अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं।पूर्व में भी दुद्धी क्षेत्र के परिषदीय बच्चों ने राज्य स्तर तक परचम लहराया है। इस उद्घाटन के अवसर पर शिक्षक श्यामबिहारी चौधरी,रामरक्षा(केआरपी), भोलानाथ (शिक्षक संकुल), विकास,पीयूष,विश्वनाथ आदि उपस्थित थे।