Loading

सोनभद्र (डॉ० परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव)

सोनभद्र। शासन की महत्वाकांक्षी योजना के अनुरूप जनपद के सभी विकास खण्डों में “गरीब कल्याण मेला” का आयोजन किया गया। मेले में संबंधित सभी विभाग के कर्मचारियों ने स्टाल लगा अपने-अपने विभागीय कार्यों एव योजनाओं से जनता को रूबरू कराया। इसी क्रम में विकास खण्ड चोपन परिसर में गरीब कल्याण मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लाक प्रमुख लीला देवी, विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी अमित पाल शर्मा व डीडीओ रामबाबू त्रिपाठी ने दीप जला कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में मौजूद जिला विकास अधिकारी राम बाबू त्रिपाठी ने सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी उपस्थित लोगों को दी। मनरेगा, मुख्यमंत्री आवास योजना, शौचालय समेत ढेरों योजनाओं की जानकारी ग्राम प्रधानों व आम जनता को दी। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मेले में वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन, कन्या सुमंगला योजना समेत सरकारी स्कूलों में मुफ्त कापी किताब ड्रेस बस्ता, बच्चों को बैठने के लिए डेस्क इत्यादि की जानकारी जनता को दी गयी। मेले में बेसिक शिक्षा विभाग के तत्वाधान में शिक्षकों द्वारा टीएलएम मेला लगाया गया। प्राथमिक विद्यालय चेरोबस्ती की सहायक अध्यापिका वर्षा वर्मा ने ‘एक नज़र में उत्तर प्रदेश’ टीएलएम का प्रदर्शन करते हुए बताया कि बच्चों को इसके माध्यम से सुगमतापूर्वक उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों एवं मण्डलों के बारे में जानकारी दी जा सकती है। साथ ही बताया कि इसी तरह जनपद स्तर पर भी ‘एक नजर में सोनभद्र’ टीएलएम बनाया जा रहा है जिससे सोनभद्र के बारे में आसानी से बच्चों को पढाया जा सकेगा। उपस्थित अधिकारियों ने शिक्षिका द्वारा बनाए गए टीएलएम की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।

इस अवसर पर बीडीओ सुनील सिंह, एडीओ सुनील पाल, सेक्रेटरी अरुण सिंह, राजेश सिंह, अभिषेक सिंह, जिला पंचायत प्रतिनिधि संजू त्रिपाठी, बीईओ मुकेश राय, एसआरजी विद्यासागर, संकुल प्रभारी सुनील वर्मा, अंजू जयसवाल, प्रधानाध्यापक संगीता, जरीना बानो, सहायक अध्यापक वर्षा वर्मा, विवेक, शैलेश सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।