Loading

सोनभद्र कार्यालय

रेणुकूट। पतंजलि परिवार रेनुकूट, सोनभद्र,की तरफ से आज दिनांक 5 जुलाई को शिव मंदिर, शिवा पार्क‌ रेनुकूट पर गुरु पूर्णिमा का पर्व ‌का शुभारंभ यज्ञ, हवन के द्वारा ‌हुआ। तत्पश्चात गुरु की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर लोगों ने आशीर्वाद प्राप्त किया। जिसकी अध्यक्षता जिला संरक्षक बाबू शत्रुघ्न सिंह ने किया। उन्होंने गुरु की महिमा पर बिस्तार से प्रकाश डाला। पतंजलि जिला महामंत्री विनोद कुमार शर्मा ने कहा कि गुरू के साथ मन, बुद्धि, वाणी से एकाकार हो जाना ‌तथा उन जैसी दिव्य चेतना के साथ जीवन को‌ जीना ही उनका सच्चा दर्शन है।

सभी लोगों ने गुरु की महिमा बतायी। सरकार के गाईड लाईन का पालन करते हुए मास्क, सेनेटाइजर,शोसल डिस्टैंसिन का ध्यान रखा। इस अवसर पर नगर प्रभारी श्री सीताराम, शिवराज, के.के.सिंह, महेंद्र, रामनारायण, अनिल, सत्येंद्र,उदय भान,लाल मोहन,गुलाब, विवेक, बहनों में तहसील प्रभारी कुमकुम, चेतना, नीलम, रीना,लालती, सुगंधी आदि लोग उपस्थित रहे।