Loading

राजाराम-(म्योरपुर)

लेखपाल के अवैध वसूली व् गावँ में विवाद उतपन्न कराने सम्बन्धी हुई थी शिकायत

समस्या बताने पर ग्रामीणों को मिली नायब तहसीलदार की डाँट की घुट्टी

म्योरपुर-दुद्धी तहसील अंतर्गत ग्राम कुंडाडीह के ग्रामीणों ने लेखपाल पर अवैध वसूली व् गांव में जमींन सम्बन्धी विवाद उतपन्न कराने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री (उत्तर प्रदेश शासन) जिलाधिकारी व दुद्धी विधायक को पत्र भेज कार्यवाही की मांग किया था जिसपर आज शुक्रवार को नायब तहसीलदार सूर्यबली मौर्य ने गांव में पँहुचकर ग्रामीणों से शिकायत के सम्बन्ध में पुछताक्ष किया।पुक्षताक्ष के दौरान ग्रामीणों ने जैसे ही लेखपाल के मनमानी रवैये,अवैध वसुली ,एक ही जमीन को कई जगह नापने ,भूमि पर वास्तविक कब्जे को दूसरे व्यक्ति का कब्जा दिखाने सम्बन्धी ,किसान पेंशन से वंचित किये जाने की समस्या नायब तहसीलदार को गिनाई तो नायब तहसीलदार द्वारा उल्टे ग्रामीणों को ही डाँट की घुट्टी पिलाते हुये चुप करा दिया जा रहा था।जिससे जाँच अधिकारी के पक्षपात रवैये को देखकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।ग्रामीण कैलाश,विजय,श्यामपति, प्रदीप,बीरबल,दया, शिवमंगल ,आसिम अली
सनवर सहित कई ग्रामीणों ने कहा कि लेखपाल के मनमानी रवैये व् विवाद उतपन्न कराने से हम सभी गरीब आदिवासी परेशान हो चुके है।हम लोगो को निष्पक्ष जाँच का भरोसा था परन्तु जाँच अधिकारी हम लोगो की पूरी बात नही सुने और कुछ लोगो का मनमानी बयान लिखवाकर बिना पढ़े सुनाये हस्ताक्षर करा लिया गया ।ऐसे अधिकारी से हमलोगो को न्याय की उम्मीद नही है।ग्रामीणों ने लेखपाल की कार्यप्रणाली की अन्य किसी उच्चाधिकारी से जाँच कराये जाने की मांग किया है।