Loading

राजाराम/ म्योरपुर

सोनभद्र। म्योरपुर थाना अंतर्गत ग्राम कुंडाहडी व परनी अनियंत्रित होकर मैजिक गाड़ी पलटी जिसमें सवार ड्राइवर खलासी बाल बाल बचे स्थानीय लोगों का कहना था कि ड्राइवर शराब पिया था जिसमें अचानक गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पलट गई जिसमें ड्राइवर को बताया गया फरार । गाड़ी में किसी को चोट लगने की कोई खबर नहीं है। वही लोगों ने बताया कि गाड़ी विंढमगंज की है।