डॉ परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव-(घोरावल)
घोरावल। अखिल भारतीय प्रधान संघ द्वारा शुक्रवार को घोरावल ब्लॉक परिसर में धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया।ग्राम पंचायतों के विभिन्न कार्यों का भुगतान नहीं होने और अन्य समस्याओं को लेकर आयोजित इस धरना प्रदर्शन के बाद ग्राम प्रधानों द्वारा डीपीआरओ को संबोधित ज्ञापन एडीओ पंचायत आशुतोष श्रीवास्तव को दिया गया।वहीं डीपीआरओ ने प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष श्यामबिहारी यादव से वार्ता कर एक हफ्ते में समस्याओं के निदान का आश्वासन दिया।
अखिल भारतीय प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष श्यामबिहारी यादव व ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश सिंह पटेल के नेतृत्व में डीपीआरओ को संबोधित ज्ञापन में ग्राम प्रधानों द्वारा बताया गया है कि घोरावल ब्लॉक में दो महीने से डोंगल काम नहीं कर रहा है और यहां तमाम समस्याएं व्याप्त है।ज्ञापन में कहा गया है कि कायाकल्प द्वारा कराए गए कार्यों, टैंकर द्वारा जलापूर्ति का भुगतान, हैंडपंप मरम्मत का भुगतान, कूप जगत निर्माण कार्य का भुगतान, रीबोर कार्य का भुगतान, सामुदायिक चबूतरा निर्माण का भुगतान,14 वां वित्त व राज्य वित्त द्वारा कराए गए पिछले कार्यों पर मजदूरी का भुगतान एवं प्रशासनिक व मरम्मत कार्यों समेत तमाम विकास कार्यों का भुगतान सम्बंधित समस्याओं का समाधान किया जाए।यदि एक सप्ताह के अंदर पिछले भुगतान नहीं हुए तो अखिल भारतीय प्रधान संघ समय सीमा बीतने के बाद क्रमिक अनशन व आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।इस अवसर पर राजाराम, ज्ञानचंद, रामनिहोर सिंह, बृजेश कुमार, रामधनी पाल, भोला सिंह,चेतनारायण मौर्या, सियाराम यादव, माधुरी यादव, पुनिया देवी इत्यादि उपस्थित रहे।